Swami Vishwadevananda Ji Maharaj

स्वामी श्री विश्वदेवानन्द जी महाराज

सर्वतन्त्रस्वतन्त्राय धर्मशास्त्रप्रचारिणे
निर्वाणपीठराजाय वेदान्तगुरवे नमः ।। 1

जो सभी प्रकार के तन्त्रों (नियमादि विधि-निषेधों) से स्वतन्त्र हैं, धर्म और शास्त्र का प्रचार करने वाले,निर्वाण-पीठाधीश्वर, वेदान्त दर्शन का ज्ञान देने वाले गुरु के लिए नमस्कार है।

कर्मनिष्ठं प्रसन्नं तं निजानन्दस्वरुपिणम्
अज्ञानतिमिरध्वंसं प्रणमामि मुहुर्मुहुः॥ 2

उन कर्मनिष्ठ, सदा प्रसन्न रहने वाले, आत्मानन्दी स्वरूप वाले, अज्ञान रूपी अन्धकार को नष्ट करने वाले, श्रीगुरुदेव महाराज को मैं बार-बार प्रणाम करता हूं।

ज्ञाननिष्ठं धर्मनिष्ठं द्वन्द्वातीतं यतेन्द्रियम् ।
प्रणमामि गुरुं शैवं ह्यज्ञताध्वान्तनाशकम्॥3

ज्ञान और धर्म में निष्ठा धारण करने वाले , सभी द्वन्द्वों से परे, इन्द्रियों का संयम रखने वाले, अज्ञता रूपी तिमिर(अन्धकार) को नष्ट कर देने वाले,शैव (कल्याणमय)गुरुदेव भगवान् को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं।

शरण्यं सर्वभक्तानां ब्रह्मानन्दस्वरूपकम् ।
प्रणमामि गुरुं दिव्यं मूढतातिमिरापहम्॥4

सभी भक्तों को शरण देने वाले, ब्रह्मानंद-स्वरूप, मूढ़ता रूपी अंधकार को ध्वस्त कर देने वाले, दिव्य गुरुदेव को मैं प्रणाम करता हूं।

श्रेयस्कामं महाभागं मानातीतं यतीश्वरम् ।
वन्देऽहं श्रीगुरुं देवं मोहशोकविनाशकम्॥ 5

(सभी का) श्रेय (कल्याण) चाहने वाले, महत् पद को भजने वाले, मान-अपमान से परे, महात्माओं में श्रेष्ठ, मोह,शोक आदि का विनाश करने वाले, देवस्वरूप गुरु जी को बारंबार प्रणाम है।

जपध्याने रतं नित्यं भयक्रोधादिवर्जितम् ।
मायाजालविनिर्मुक्तं प्रणमामि मुहुर्मुहु:॥ 6

जप और ध्यान में लगे रहने वाले, भय,क्रोध आदि से वर्जित,माया के जाल से मुक्त, गुरुदेव को मैं प्रणाम करता हूं।

लोभमोहपरित्यक्तमाशापाशविवर्जितम् ।
अज्ञानध्वंसने दक्षं प्रणमामि महागुरुम्॥ 7

लोभ व मोह को त्याग दिया है जिन्होंने, ऐसे, आशा के पाश (बन्धन) से मुक्त, अज्ञान नष्ट करने में अत्यन्त दक्ष, महागुरु जी को मैं प्रणाम करता हूं।

विश्वदेवं गुरुं वर्यं साक्षाच्छङ्कररूपिणम् ।
अज्ञाननाशकं चैवं प्रणमामि मुहुर्मुहुः॥ 8

विश्वदेव स्वरूप, वरण करने योग्य, साक्षात् शङ्कर स्वरूप,अज्ञान के नाशक, गुरु जी को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं।

गुरुस्तोत्रमिदं पुण्यं ज्ञानविज्ञानदायकम् ।
मया विरच्यते ह्येतदनन्तब्रह्मचारिणा ॥

यह गुरुदेव महाराज का पुण्य स्तोत्र , ज्ञान और विज्ञान को देने वाला है यह मेरे (अनन्तबोध) के द्वारा विरचित है।

Category : Blog

Swami Vishwadevananda ji Maharaj

कालिकाराधको नित्यं ज्ञानदीक्षाप्रदायकः।
गुरुदेव!नमस्तुभ्यं निर्वाणपीठनायक ॥१

नित्य प्रति काली मां की आराधना करने वाले, ज्ञान व दीक्षा प्रदान करने वाले, निर्वाण पीठ के नायक, गुरुदेव! आपको प्रणाम है।

रहःपूजनसन्तुष्टो महादेवीप्रपूजकः ।
गुरुदेव! नमस्तुभ्यं निर्वाणपीठनायक ॥२

एकान्त में पूजन करके संतुष्ट होने वाले, महादेवी की प्रकृष्ट पूजा करने वाले, निर्वाण पीठ के नायक गुरुदेव को प्रणाम है।

गीतारहस्यवक्ता यो महानिर्वाणदायकः।
गुरुदेव! नमस्तुभ्यं निर्वाणपीठनायक ॥३

गीता का रहस्य बताने वाले, महानिर्वाण देने वाले, निर्वाण पीठ के नायक गुरुदेव को प्रणाम है।

वेदाद्वैतमताचार्यस्सर्वलोकैकदेशिकः।
गुरुदेव नमस्तुभ्यं निर्वाणपीठनायक ॥४

वेद एवं अद्वैत मत के आचार्य, सारे संसार के प्रमुख देशिक (राह दिखाने वाले),निर्वाण पीठ के नायक, गुरुदेव को प्रणाम है।

ऊर्ध्वरेता महाज्ञानी शिष्यानुग्रहकारकः ।
गुरुदेव! नमस्तुभ्यं निर्वाणपीठनायक ॥५

ऊर्ध्वरेता (जिन्होंने रेतस् तत्व का ऊर्ध्वगमन किया है), महाज्ञानी, शिष्यों पर अनुग्रह (कृपा) करने वाले, निर्वाण पीठ के नायक गुरुदेव को प्रणाम है।

जगद्वन्द्यो मुनिश्रेष्ठस्तत्त्वज्ञानप्रदायकः।
गुरुदेव! नमस्तुभ्यं निर्वाणपीठनायक ॥ ६

जगत् में वन्दनीय, श्रेष्ठ मुनि, तत्वज्ञान प्रदान करने वाले, निर्वाण पीठ के नायक गुरुदेव को प्रणाम है।

करुणामुदितासिन्धुर्भक्तितत्त्वप्रबोधकः।
गुरुदेव! नमस्तुभ्यं निर्वाणपीठनायक ॥७

करुणा और मुदिता (प्रसन्नता) के सागर, भक्ति तत्व के प्रबोध वाले, निर्वाण पीठ के नायक गुरुदेव को प्रणाम है।

आचार्योऽधिगतस्तत्त्वं मुक्तिज्ञानप्रदायकः।
विश्वदेव! नमस्तुभ्यं निर्वाणपीठनायक ॥८

तत्त्व को जानकर जो आचार्य, मुक्ति ज्ञान का प्रसार करते हैं, ऐसे विश्वदेव स्वरूप, निर्वाण पीठ के नायक गुरुदेव को प्रणाम है।

 ॥ अनन्तविरचिता गुरुमहिमा ॥

।। यह अनन्तबोध चैतन्य द्वारा विरचित गुरुमहिमा है।।

Category : Blog